शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बिर्रा पुलिस को मिली सफलता
आरोपी हेमलाल मनहर निवासी देवरानी को दिनांक 24 जनवरी 23 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में
आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 15 20 23 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 23.01.23 को पीड़िता ने थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी हेमलाल मनहर निवासी देवरानी के द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
जिस पर आरोपी हेमलाल मनहर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/22 धारा 376 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी हेमलाल मनहर निवासी देवरानी को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर बिर्रा पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया आरोपी हेमलाल मनहर उम्र 52 वर्ष निवासी देवरानी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास एवं बिर्रा पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर – नवीन जांगडे।
Chhattisgarh No. 1 News Channel – Chhattisgarh Xpress News
More Stories
*22500 रूपये कीमत के गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।*
MSP पब्लिक स्कुल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक 75 वाँ आजादी का अमृत महोत्सव..
*कबाडियों पर कार्यवाही हेतु श्री चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में किया गया था टीम का गठन*