आपको बता दे की भीम रेजिमेंट के पदाधिकारियों के द्वारा गरीब असहाय जरूरत मंदो के लिए सरकार की सभी योजना का लाभ के लिए पामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान गरीबों के लिए 5 सूत्रीय मांग भी किया है।
फुलेश्वरी बंजारे पति महात्मा बंजारे एवं महात्मा राम बंजारे
पिता बालकराम बंजारे जाति सूर्यवंशी साकिन बिलारी थाना शिवरीनारायण तहसील पामगढ़
जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. के निवासी है जो कि हमारी उम्र अधिक हो चुकी है तथा मै अत्यंत गरीब व्यक्ति
तथा मेरे पति महात्मा राम बंजारे जो कि लकवा बिमारी से ग्रसीत है। तथा पुत्र एवं बहु कमाने खाने ईट
भट्ठा अन्य प्रदेश चले जाते है। झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है तथा शासन की किसी भी योजनाओं क
लाभ नहीं मिला है
- यह कि मै वृद्ध एवं गरीब परिवार में निवास करती हूँ तथा मेरे नाम पर किसी प्रकार आमदनी क
साधन नहीं है, फिर भी शासन के द्वारा राशन कार्ड जारी नहीं किया गया है। जिससे जिवकोपार्ज
करने में परेशानी हो रही है किसी दिन बिना भोजन करे भुखे सोना पड़ता है। - यह कि मै एवं अपने पति महात्माराम बंजारे अत्यंत वृद्ध हो चुके है किन्तु ग्राम पंचायत सचिव
बार-बार आग्रह किये जाने बावजूद भी वृद्धा पेंशन नहीं मिल पा रहा है।
- यह कि हम झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है जिससे गर्मी एवं बरसात के समय खुले में निवार
4.
करना पड़ता है, तथा पुरी रात जागते हुए काटना पड़ता है।
यह कि हमारे निवास स्थान से नलकूप की दूरी आधा कि.मी. के लगभग है जिससे मै निसहाय होने
से पानी की समस्या होती है तथा नल से पानी लाने में परेशानी होती है।
- यह कि ग्राम सचिव को पेंशन के लिये बोलने पर पैसे का मांग किया जाता और हम असहाय के
पास पैसा कहां से आयेगा।
इसीलिए हम दे नहीं सकते तो पेंशन नहीं बनाया जा रहा है न ही राशन
कार्ड बनाया जा रहा है और न ही आवास योजना का लाभ मिल पा रहा है।
है कि असहाय
परिवार को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग किया गया है।
नवीन जांगड़े की रिपोर्ट।
Chhattisgarh No. 1 News Channel – Chhattisgarh Xpress News
More Stories
*घर के बाड़ी में लगा रखा था गांजा का पौधा, मुखबिर सूचना पर चौकी रैरूमा पुलिस की रेड*…..
मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी
*अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही*