जामपारा नाले में मिली लाश
बैकुंठपुर जिला कोरिया के ग्राम जामपारा में गेज नदी के आस पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला की नदी में एक सडी गली लाश तैर रही है। आस पास के लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस को जैसे ही इसकी खबर लगी सारा महकमा हरकत में आ गया और मौके की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या कत्ल की आशंका जताई एवं शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा एवं मर्ग कायम कर अंधे कत्ल की छान बीन शुरू कर दी।
रिपोर्टर – अकाश कुमार।
Chhattisgarh No. 1 News Channel – Chhattisgarh Xpress News
More Stories
कोरबा सिटी में रहने वाला कलाकार अपने फोटो के द्वारा कुछ अद्भुत कलाकृति का पर्दशन फोटोग्राफर और फोटो एडिटर है
*धोखाधड़ी के मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक ने दिए थाना- चौकी प्रभारियों को निर्देश।*
संभाग स्तरीय टेट्रान बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।